Showing posts with label 2nd week pregnancy symptoms in hindi. Show all posts
Showing posts with label 2nd week pregnancy symptoms in hindi. Show all posts

Saturday, January 4, 2020

2nd week pregnancy symptoms in hindi | Second Week Pregnancy Symptoms in Hindi

2nd week pregnancy symptoms in hindi | Second Week Pregnancy Symptoms in Hindi


1,दूसरे सप्‍ताह में महिला के पेट में भ्रूण जीवन की शुरुआत हो जाती है।

2. गर्भवती के पेट और हाथ-पैरों में ऐंठन शुरू हो जाती है।

3. हर समय थकान महसूस होने लगता है।

4. बच्‍चेदानी का आकार बढ़ने से मूत्र थैली पर दबाव बढ़ता है। इससे बार-बार पेशाब जाने की इच्‍छा पैदा होती है।

5. हाथ-पैरों में सूजन और बुखार बने रहना भी गर्भवती होने के लक्षणों में प्रमुख है।

शरीर में बदलाव: अभी गर्भावस्था के शुरुआती दिन हैं, आपको अपने ब्रेस्ट में भारीपन और दर्द महसूस होगा। पाचन कमजोर होगा जिसकी वजह से गैस बनेगी। आपके शरीर का तापमान कुछ ज्‍यादा हो जाएगा। चीजों को सूंघने की क्षमता बढ़ जाएगी।

बच्‍चे का विकास: प्रेग्‍नेंसी के पहले हफ्ते में निषेचित अंडे में विभाजन हेाता। कोशिकाओं के इस गोले को विज्ञान की भाषा में ब्‍लास्‍टोसाइट कहते हैं। अभी भी आपका बच्‍चा महजा कोशिकाओं की एक गेंद ही है।

अल्‍ट्रासाउंड रिपोर्ट: पहले शुरूआती हफ्तों में बचे की कोई भी अल्‍ट्रासाउंड इमेज नहीं आती।