Showing posts with label pregnancy symptoms for boy in hindi. Show all posts
Showing posts with label pregnancy symptoms for boy in hindi. Show all posts

Saturday, January 4, 2020

pregnancy symptoms for boy in hindi

pregnancy symptoms for boy in hindi

अगर आप गर्भवती हैं और आपको भूख ज़्यादा लगती तो इस बात के आसार ज़्यादा हैं कि आपको लड़का होगा.


ये भेदभाव ही है लेकिन इसके लिए प्रकृति ज़िम्मेदार है
प्रमुख शोधकर्ता
ये जानकारी अमरीका के हार्वर्ड स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ में हुए एक शोध में सामने आई है.

शोधकर्ताओं ने बॉस्टन के एक अस्पताल में 244 गर्भवती महिलाओं की दिनचर्या का पूरा अध्ययन किया.

इससे पता चला कि जो महिलाएँ बेटों को जन्म देने वाली हैं, उन्हें भूख ज़्यादा लगती है.

ऐसी महिलाओं को आठ प्रतिशत अधिक प्रोटीन, नौ प्रतिशत अधिक कार्बोहाइड्रेट और ग्यारह प्रतिशत अधिक चर्बी की ज़रूरत होती है.

प्रकृति का भेदभाव


शोधकर्ताओं के अनुसार नर भ्रूण के अंडकोषों से एक ऐसा रसायन निकलता है जिससे माँ को भूख ज़्यादा लगती है.



खाने से बच्चे का लिंग तय होता है या लिंग निर्धारण से खाना?
प्रमुख शोधकर्ता प्रोफ़ेसर डिमित्रिओस ट्रिकोपोलस का मानना है कि इसका मुख्य कारण नर भ्रूण का बड़ा आकार है.

जन्म के समय लड़कों का वज़न लड़कियों के मुक़ाबले कम से कम 100 ग्राम अधिक होता है.

उन्होंने कहा, "ये भेदभाव ही है लेकिन इसके लिए प्रकृति ज़िम्मेदार है."

प्रोफ़ेसर ट्रिकोपोलस के अनुसार अगर मानव प्रजाति के विकास पर नज़र डालें तो पुरूषों का बड़ा होना समझ आता है.

"महिलाओं को आकर्षित करने के लिए पुरूषों को मज़बूत होना एक तरह से ज़रूरी है. शायद इसकी तैयारी गर्भ से ही शुरू हो जाती है."

सही नहीं

लेकिन यहाँ ब्रिटेन के केम्ब्रिज विश्विद्यालय के प्रोफ़ेसर गॉर्डन स्मिथ इस निष्कर्ष से सहमत नहीं.


कुछ शोधों से ऐसे संकेत मिले हैं कि आपका खाना-पीना आपके बच्चे के लिंग निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
प्रोफ़ेसर गॉर्डन स्मिथ
उनका कहना है, "यहाँ ये माना जा रहा है कि किसी महिला के गर्भ में नर भ्रूण होने से उसे भूख ज़्यादा लगती है. हो सकता है उसके खाने-पीने के तरीके के कारण ही उसके बेटा पैदा हो रहा हो."

"कुछ शोधों से ऐसे संकेत मिले हैं कि आपका खाना-पीना आपके बच्चे के लिंग निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है."

प्रोफ़ेसर स्मिथ ने चूहों पर हुए एक शोध का हवाला दिया जिसमें ज़्यादा चर्बी वाला खाना खानेवाले चूहों ने नर चूहों को जन्म दिया.

इसी तरह जिन महिलाओं को पाचन-संबधी परेशानियाँ हैं उन्हें बेटी होने की संभावना ज़्यादा है.

धारणाएँ


भ्रूण के लिंग का भविष्य बताने के बारे में दुनिया भर में कई तरह की धारणाएँ हैं.

पूर्वी एशिया और यूरोप के देशों में माना जाता है कि जो गर्भवती औरतें मीठा खाना पसंद करती हैं वे लड़की पैदा करती हैं.

ऐसे ही जिन गर्भवती महिलाओं को खट्टा या स्वादिष्ट खाना खाने का मन करता है लड़कों को जन्म देती हैं.

पिछले कुछ दशकों में लड़के और लड़कियों के बीच के अनुपात में काफ़ी कमी आई है.

दुनिया में लड़कियों के अपेक्षा लड़के ही अधिक पैदा होते हैं मगर जीवित रहने की क्षमता लड़कियों में ज़्यादा होती है.