pcod me pregnant kaise ho | क्या PCOS होने पर प्रेगनेंट नहीं हो सकते |
PCOD है क्या?
PCOD महिलाओं की प्रजनन क्षमता |
(पी.सी.ओ.एस.) और गर्भावस्था
PCOD एक ऐसी कंडीशन है जहाँ महिलाओं की ओवरी बड़ी हो जाती है और फॉलिकल cysts बहुत छोटा हो जाता है । इस वजह से ओवरी में आये एग्स को शरीर से बाहर निकाल पाना असंभव सा हो जाता है ।
वो इन संकेतों के बारे में भी बताती हैं जो PCOD की शुरुवात हो सकते है ।
- छोटी उम्र में अनियमित पीरियड, पीरियड का न होना, बालों का झड़ना
- रिप्रोडक्टिव ऐज ग्रुप में महिलाएं फर्टिलिटी इश्यूज से होकर गुजरती हैं । PCOD महिलाओं में इनफर्टिलिटी के मुख्य कारणों में से एक है ।
- Hirsutism— चेहरे पर, छाती पर, पेट पर, पीठ पर अंगूठों पर या पैरों के अंगूठों प्र बालों का बढ़ना।
- ओवरी में Cysts चेहरे पर दाग धब्बे, तेलीय चेहरा या डैन्ड्रफ भी दे सकता है ।
- इससे मोटापा बढ़ने और वजन बढ़ने की शिकायत भी हो सकती है । बाल झड़ना या पतले हो जाना।
- गर्दन, बांह, छाती, जाँघों आदि जगहों पर धब्बे पड़ जाना।
No comments:
Post a Comment